बस अड्डे पर100 रुपये से चंद मिनट में 18 बीमारियों का इलाज

बस अड्डे पर100 रुपये से चंद मिनट में 18 बीमारियों का इलाज











यात्रियों की तबीयत बिगड़ने की स्थिति में अब बस स्टेशन पर ही कई जांच हो जाएगी। रेलवे बस डिपो में यलो हेल्थ चेकअप सेंटर खुल गया है। यात्री महज 100 रुपये में ब्लड प्रेशर सहित 18 तरह की बीमारियों की जांच करा सकेंगे। यात्रियों को चंद मिनटों में रिपोर्ट भी मुहैया करा दी जाएगी।


मशीन लगाने वाली कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अमरेश ठाकुर के अनुसार यह एक प्रकार का हेल्थ एटीएम मशीन है। इस मशीन को आइआइटी खड्गपुर व मुंबई के इंजीनियरों ने डिजाइन किया है। गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन पर कंपनी के लोगों ने मशीन को लगा दिया है। अभी जांच नहीं शुरू हो सकी है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, रेलवे बस डिपो केके तिवारी के अनुसार मुख्यालय लखनऊ से अनुबंध हुआ है। गोरखपुर में भी इसकी सुविधा मिलने लगी है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के पांच बस स्टेशनों पर लगाए जाने की योजना है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और गाजियाबाद में लग गई है। तीन-चार दिन के अंदर मशीन का शुभारंभ हो जाएगा।


9 मिनट में 18 बीमारियों की जांच


योलो हेल्थ एटीएम के कियोस्क में 50-100 रुपये में 18 बीमारियों की जांच कराई जा सकती है। इसमें पहला चेकअप 9-मिनट वाला है, जिसके लिए 100 रुपये देने होंगे।। दूसरा पैकेज 6-मिनट वाला है, जिसके लिए 50 अदा करने होंगे। जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिपोर्ट यात्री द्वारा पंजीकृत ईमेल या मोबाइल फोन पर भेज दी जाएगी।


इन बीमारियों की होगी जांच


हेल्थ एटीएम में दिल के रोग, दिमाग, सांस और स्त्री रोग से जुड़े शुरुआती स्तर की जांच की सुविधा है। इस हेल्थ एटीएम में एक मेडिकल अटेंडेंट स्टाफ भी मौजूद रहेगा। हेल्थ एटीएम में सिर्फ 9 मिनट में बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, बॉडी फैट, खून की जांच, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, धड़कन की जांच (पल्स रेट) और खून में ग्लूकोज आदि की जांच हो जाएगी।














  •  

  •  

  •  

  •