मां ने किया बेटियों का सौदा

मां ने किया बेटियों का सौदा


घर बेचने के बाद एक मां पांचवें प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही दो बेटियों को बेचने की तैयारी कर ली थी। बताया जा रहा है कि उनका सौदा भी कर लिया था। बेटियों को मां की साजिश की भनक लग गई और मामला पुलिस तक पहुंच गया। हरकत में आई पुलिस ने बेटियों को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही उनकी निगरानी से लेकर खाने-पीने तक का इंतजाम किया है। मामला गुलरिहा क्षेत्र का है।


आरोपी महिला के पति ने पांच साल पहले घर में ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। ग्रामीणों के मुताबिक उसने पत्नी की हरकतों से तंग आकर यह कदम उठाया था। पति के रहते भी पत्नी के प्रेमी से संबंध थे। वह पति के पास बेटियों को छोड़कर ज्यादातर मायके में ही रहती थी।


पति की मौत के बाद महिला ससुराल में रहने लगी और फिर उसका नाजायज सम्बंध खुलेआम हो गया। गांव के एक व्यक्ति से उसका कुछ दिन तक संबंध चला, बाद में उसकी भी मौत हो गई। डेढ़ साल से प्रदीप नामक युवक से उसका संम्बध चल रहा है। प्रदीप नेपाल का रहने वाला है। ग्रामीण उसे महिला का पांचवां प्रेमी बताते हैं।


बेच दिया घर, अब बच्चियों की थी बारी


प्रदीप ने महिला से पहले उसका घर बेचवा दिया। पिंकी ने घर का खरीदार तलाशना शुरू किया तो गांव के ही एक व्यक्ति ने हामी भर दी और सात दिसम्बर 2019 को पत्नी के नाम से रजिस्ट्री करा ली। रजिस्ट्री पर दर्ज रिकार्ड के मुताबिक साढ़े तीन लाख में यह सौदा हुआ। महिला के मुताबिक खरीदार ने पूरा पैसा नहीं दिया था। इसलिए उसने मकान पर कब्जा नहीं किया। वह जमीन खरीदने की तैयारी में था बाकी पैसा जमीन खरीदने के दौरान ही देने की बात कही थी।


प्रेमी छेड़खानी और धमकी का केस


घर बेचने के बाद महिला ने बच्चियों से कहा कि हम अब कहीं और रहेंगे। वह उन्हें अपने साथ ले जाने लगी पर बच्चियों को मां और उसके प्रेमी प्रदीप पर शक हो गया। वे घर छोड़कर जाने को तैयार नहीं हुईं। आरोप है कि महिला के प्रेमी प्रदीप ने बच्चियों के साथ छेड़खानी की और धमकी भी दी। मामला गांव के अन्य लोगों से होते हुए ग्राम प्रधान और फिर पुलिस तक पहुंचा। बड़ी बेटी ने इस मामले में मां के प्रेमी के खिलाफ छेड़खानी और धमकी की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रदीप को बुधवार को दबोच लिया। महिला भी हिरासत में है।


बैठक में उठा मुद्दा, बना सुरक्षा का खाका


बच्चियों को बेचने का मामला दो दिन पहले बाल किशोर न्याय पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की बैठक में उठा। बताया गया कि मां ने घर बेच दिया है और बेटियों को बेचने की आशंका है। जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव ने मकान बेचे जाने के मामले में पैरवी के लिए अधिवक्ता के इंतजाम की बात कही। वहीं बीएसए की प्रतिनिधि ने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में दाखिले के लिए कहा तो पुलिस ने सुरक्षा का जिम्मा लिया।


एसपी क्राइम ने बनाई 11 लोगों की कमेटी


एसपी क्राइम अशोक वर्मा ने इस मामले में ग्राम प्रधान तथा पड़ोस के 11 लोगों की कमेटी बनाई है जो बच्चियों की निगरानी के साथ ही किसी तरह की समस्या पर मदद करते हैं। एसपी क्राइम ने इंस्पेक्टर गुलरिहा के साथ बीते शनिवार को मौके का निरीक्षण कर हल्का सिपाही को निगरानी सौंपी है। ग्राम प्रधान ने कहा कि बच्चियों के खाने-पीने का इंतजाम मैं करता हूं। उनको जरूरत की चीजें दी जाती हैं। बच्चियों से कह रखा है कि मुझे बिना बताए कहीं घर से न जाएं। बच्चियां 24 घंटे सुरक्षा निगरानी में रहें इसके लिए उनके घर पर सीसी कैमरा भी लगवाया जा रहा है। वहीं पुलिस-प्रशासन की तरफ से उनके दो कमरे के मकान की रंगाई पुताई भी कराई जा रही है।


‘मां से कहती थी शादी मत करो


12 वर्षीय बेटी ने बताया कि प्रधान ही खाने-पीने का इंतेजाम कर रहे हैं वह नहीं होते तो अब तक प्रदीप हम बहनों को बेच देता। वह जहर देकर मारने की भी कोशिश कर चुका है। किसी तरह से घर से ले जाना चाहता था पर न तो मैं गई और न ही अपनी 9 वर्षीय बहन को जाने दिया। दो दिन पहले चेहरा बांध कर रात में आया था, दरवाजा खुलवाने की कोशिश की खिड़की के रास्ते मैंने देख लिया था इसलिए दरवाजा नहीं खोला। मां से कहती थी शादी मत करो पर वह मेरी बात नहीं मानती है। मां भी उनके साथ मिली है।


बच्चियों को पूरी सुरक्षा दी जा रही है। स्थानीय 11 लोगों की कमेटी भी बनाई गई है। बच्ची ने जो तहरीर दी है उसी आधार पर प्रदीप के खिलाफ छेड़खानी और धमकी की धारा में एफआईआर हुई है। 161 और 164 के बयान के बाद और धाराएं बढ़ाई जाएगी।